Iqra Hasan: यूपी के कैराना (Kairana UP) से समाजवादी पार्टी सांसद (Samajwadi Party) इकरा हसन (Iqra Hasan) का AI वीडियो (AI Video) किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. जांच में हरियाणा के नूंह (Haryana Nuh) के दो नाबालिग लड़के निकले. जिसके बाद दोनों ने भरी पंचायत में माफ़ी मांफी साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सांसद से माफ़ी मांगी, जिसके बाद सांसद ने उन्हें माफ़ कर दिया. दरअसल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा था, जिसमें सांसद इकरा हसन को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था. यह वीडियो सोमवार को सांसद इकरा हसन तक पहुंचा. उन्होंने तुरंत जांच शुरू की, जिसके बाद पता चला कि वीडियो नूंह के आमका गांव से बनाया गया है. सांसद ने इसकी जानकारी नूंह की महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजिया बानो (Razia Bano) को दी. जिसके बाद जांच शुरू की गई और सोमवार की ही रात को दोनों नाबालिगों की पहचान कर ली गई और पंचायत में ही फैसला लिया गया. <br /> <br />#iqrahasan #iqrahasanviralvideo #viralvideoofiqrahasan #iqrahassanAImadeviralvideo #iqrahasankiviralartvideo #viralvideosiqrahasanstatus #iqrahasanvideo #iqrahassankakisnevideokiyaviral #nahidhasanviralvideo #iqrahasankivideo #iqrahasannewvideo #viralartiqrahasan #iqrahasanviralspeech #iqrahasanshortsvideo #iqrahasankavideo #newsviralviralvideo #PoliticsToday #AIVoiceOver